Hindi Newsबिहार न्यूज़Fireworks starts bursting suddenly after fire in shop chaos ensued in Saran market

दुकान में अचानक आग से फूटने लगे पटाखे, सारण के बाजार में मची अफरातफरी

सारण जिले के बरेजा बाजार में दिवाली के मौके पर पटाखे की एक अस्थाई दुकान में अचानक आग लगने से अफतरातफरी मच गई। दुकान में रखे सभी पटाखे कुछ मिनटों में फूट गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, छपराThu, 31 Oct 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सारण जिले के दाउदपुर (मांझी) थाना इलाके के बरेजा बाजार में दीपावली के दिन गुरुवार को एक पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई। इसके बाद दुकान में रखे पटाखे जोर-जोर से फूटने लगे। इससे कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पटाखा दुकान के आसपास खड़े लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने लगे। आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। पटाखे की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ ही मिनट में दुकान में रखे सभी पटाखे फूटकर स्वाहा हो गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार बरेजा बाजार पर दीपावली के मौके पर सड़क किनारे एक पटाखा की अस्थाई दुकान लगी थी। त्योहार को लेकर बाजार की सभी दुकानें सज चुकी थी। लोग जरूरत के अनुसार सामानों की खरीदारी कर रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 11 बजे अचानक एक पटखाका दुकान में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। फिर दुकान में रखे सारे पटाखे जोर-जोर से एक-एक फूटने लगे। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें:नियम ताक पर, शहर में बिना रोकटोक बिक रहे पटाखे

लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि यह घटना शाम को नहीं हुई, नहीं तो भीड़ के दौरान बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से अचानक एक पटाखे में धमाका हुआ। फिर उसकी चिंगारी से दूसरे पटाखे भी जलकर फूटने लगे। हालांकि कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें