Hindi Newsबिहार न्यूज़sdo beaten in lathicharge during bihar bandh in patna

भारी मिस्टेक हो गया... भारत बंद के दौरान जब पुलिस ने SDO पर ही कर दिया लाठीचार्ज

Bharat Bandh : राज्य की राजधानी पटना से एक तस्वीर सामने आई है जिसके बारे में जानने के बाद आप भी कहेंगे कि भारी मिस्टेक हो गया। दरअसल इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण में करने के दौरान SDO पिट गए।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 Aug 2024 03:19 PM
share Share

Bharat Bandh : पूरे देश में कई जगहों पर भारत बंद का असर देखा जा रहा है। बिहार के कई जिलों में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करते नजर आए। इस बंद की वजह से कई लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूटते रहे। राज्य की राजधानी पटना से एक तस्वीर सामने आई है जिसके बारे में जानने के बाद आप भी कहेंगे कि भारी मिस्टेक हो गया। दरअसल इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण में करने के दौरान SDO पिट गए।

जी हां, इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारी जमा हैं और पुलिस-प्रशासन उन्हें वहां से हटाने में जुटा है। कई पुलिसवालों के हाथ में डंडा है। उस वक्त ड्यूटी पर तैनात SDO श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर भी प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने में लगे थे। तब ही एक पुलिसवाले ने पीछे से एसडीओ को एक डंडा मारा। एसडीओ पर लाठीचार्ज होते ही वहां अन्य पुलिसवाले तुरंत दौड़ कर पहुंच गए। SDO को डंडा मारने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत वहां से हटाया गया। इधर अचानक डंडा पड़ने से SDO भी चौंक गए। वो भी तुरंत पीछे मुड़कर पुलिसकर्मी को समझाने लगे। हालांकि, कुछ ही पल में पुलिसवाले को अपनी गलती का एहसास हो गया।

बता दें कि भारत बंद के दौरान पटना में प्रदर्शन की कई तस्वीरें सामने आईं। इस प्रदर्शन की वजह से गोला रोड से लेकर नेहरू पथ फ्लाईओवर पर भारी जाम की स्थिति हो गई। हालत यह हो गई कि एक लेन पूरी तरह जाम हो गया। इसी तरह बाईपास बेऊर मोड के पास टायर जला कर प्रदर्शन किया गया। इससे सड़कजाम की स्थिति हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बाईपास सिपारा पुल के पास सन्नाटा पसरा रहा। जब प्रदर्शनकारी डाक बंगला चौहारे पर पहुंचे तो दो लेन पूरी तरह बंद हो गया। इसके बाद डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसी दौरान डाक बंगला चौराहे पर पटना सदर के एसडीएम श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर भी पिट गए।

लाठी चलाने वाले सिपाही पर नहीं होगा कोई ऐक्शन

पटना जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया। भीड़ को संभालने के दरम्यान अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर के ऊपर एक सिपाही द्वारा गलतफहमी में लाठी चला दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा है कि सिपाही के विरुद्ध कोई अनुशासनिक कार्यवाई नहीं की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें