CM नीतीश की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी, 12 दिनों में 7 जिलों का करेंगे दौरा
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है। जो 13 जनवरी तक रहेगा। इस बीच तीसरे चरण की यात्रा का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो 12 दिन (16 जनवरी से 27 जनवरी तक) चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री 7 जिलों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक तीसरा चरण 16 जनवरी से 27 जनवरी (12 दिनों) तक चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री 7 जिलों की यात्रा पर रहेंगे। आपको बता दें प्रगति यात्रा का दूसरा चरण जारी है। जिसका समापन 13 जनवरी को समस्तीपुर में होगा। इससे पहले मुजफ्फरपुर, वैशाली को मुख्यमंत्री करोड़ों की सौगात दी।
दूसरे चरण में सीएम नीतीश 7 जनवरी को सीवान, 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर का दौरा करेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान इन जिलों में मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जनता को नई योजनाओं का तोहफा भी देंगे। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का पहला चरण 23 दिसम्बर को पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुआ था। यह चरण 28 दिसम्बर तक चलने वाला था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद दोबारा कार्यक्रम रीशेड्यूल हुआ। 4 जनवरी को नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया, और 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिले को 451 करोड़ 40 लाख रुपये की सौगात दी। इनमें 94 करोड़ की लागत से 51 योजनाओं का उद्घाटन, 245 करोड़ की लागत से 23 योजनाओं का शिलान्यास एवं 111 करोड़ की दो योजनाओं का कार्यारंभ शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विकास योजनाओं की जानकारी ली तथा स्थनीय लोगों की राय भी जानी।