अपनी ही ब्रांच में फर्जी खाता खोलकर डेढ़ करोड़ का घपला, PNB मैनेजर समेत 6 सस्पेंड
नवादा जिले में अपनी ब्रांच में ही फर्जी खाता खोलकर डेढ़ करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। इस केस में पूर्व ब्रांच मैनेजर और 6 बैंककर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
नवादा जिले में अपनी ही ब्रांच में पूर्व शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों ने बड़े घोटाले को अंजाम दे डाला। पंजाब नेशनल बैंक मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर ग्राहकों से डेढ़ करोड़ रुपए की राशि का गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में रजौली पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक समेत 6 बैंककर्मियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए जाने वाले बैंककर्मियों में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक राकेश पांडेय उर्फ राकेश रंजन, स्पेशल ऑफिसर सुधीर कुमार, विवेक कुमार, हेड क्लर्क विकास कुमार, कैशियर विकास कुमार, क्लर्क केशव कुमार शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार ये बैंक कर्मी शाखा प्रबंधक के साथ मिलीभगत कर मेटलाइफ के नाम से ही एक खाता अपनी शाखा में खोलकर रखे थे। ग्राहक से मेट लाइफ इंश्योरेंस में पैसा जमा करने के नाम पर चेक लेते और खाते में राशि को डेबिट कर निकाल लेते थे। इस तरह इनलोगों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का गबन किया।
इसकी जानकारी मिलने पर पटना से पंजाब नेशनल बैंक की तीन सदस्यीय टीम दो दिन पहले रजौली शाखा पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात की। बैंक के एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि इस पूरे मामले में उक्त सभी बैंक कर्मी संलिप्त पाए गए हैं, जिसके बाद मंगलवार को सभी को निलंबित कर दिया गया।