Hindi Newsबिहार न्यूज़Police also surprised to see Rs 3 crore 77 lakh cash this is how mega fraud with two thousand farmers of Seemanchal was exposed

3.77 करोड़ कैश देख पुलिस भी हैरान, सीमांचल के 2 हजार किसानों के साथ महाफ्रॉड का ऐसे हुआ खुलासा

कटिहार पुलिस ने सीमांचल के दो हजार से ज्यादा किसानों के साथ फ्रॉड करने के आरोप में शातिर ठग गौतम कुमार चौधरी को दबोचा है, जिसके पास से 3 करोड़ 77 लाख कैश मिला है। एक साथी पहले गिरफ्तार हो चुका है

Sandeep हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 2 Aug 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसने सीमांचल के 2 हजार से ज्यादा किसानों को साथ 4 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड किया है।  पुलिस ने इस मामले में चार करोड़ से ज्यादा की रकम की बरामद की है। जिसमें 3 करोड़ 77 लाख कैश बरामद हुआ है। साथ ही शातिर ठग को गिरफ्तार भी किया है। कटिहार जिले के एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि डेढ़ महीने पहले सदर अनुमंडल के कोढ़ा, फलका, बरारी,कुर्सेला,पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के दो हजार से अधिक किसानों की मक्का बेचकर करोड़ों रूपए लेकर फरार हो गया था।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन मास्टरमाइंड ठग अलग-अलग राज्यों में छिप कर रह रहा था। इस बीच आरोपी गौतम कुमार चौधरी के पोठिया आने की सूचना मिलते ही पुलिस गिरफ्तार कर लिया । एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से 4 करोड़ 89 लाख बरामद किए हैं।  जिसमें 3 करोड़ 77 लाख कैश और 31 लाख रुपए बैंक खातों में हैं, जिन्हें फ्रीजड कर दिया गया है।

मुखिया थाना क्षेत्र के किसान हिमांशु कुमार भगत ने पुलिस को बताया था कि उनके अलावा सीमांचल के करीब दो हजार से किसान और छोटे व्यापारियों से मक्का को गौतम कुमार चौधरी ने लिया था। और उसे बेचकर पैसा देने की बात कही थी। किसानों ने ज्यादा पैसा मिलने के चक्कर में मक्का दे दिया। लेकिन आरोपी ने मक्का को कम दाम में हरियाणा में बेचकर वहां से फरार हो गया। 

यह भी पढ़िए- ईडी, सेबी, सीबीआई और मुम्बई क्राइम ब्रांच का दिखाया खौफ, साइबर फ्रॉड ने कारोबारी से ठग लिए 90 लाख

मुख्य आरोपी गौतम ने अपने साथी कृष्ण कुमार जायसवाल के सहयोग से 2000 से अधिक मक्का किसानों और व्यापारियों का पैसा ठग लिया। उन्होंने बताया कि इतने बड़े पैसों के गबन के बाद  किसान मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे। इस मामले में सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी  का गठन किया गया था । 

गठित एसआईटी में शामिल साइबर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के सहयोग से आरोपी गौतम कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई नगद राशि को कोर्ट के आदेश पर ट्रेजरी में जमा करने का आदेश दिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी ठगी के कई केस दर्ज हैं। अररिया में भी चेक बाउंस का मामला सामने आया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें