सासाराम: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, विरोध में सड़क जाम
बिहार के सासाराम के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल के समीप एक ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। विरोध...
बिहार के सासाराम के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल के समीप एक ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। विरोध में ग्रामीणों ने डेहरी-नासरीगंज पथ को मकराइन के समीप जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी है।
घटना के बारे में बताया जाता है, कि मृतक 22 वर्षीय सुजीत कुमार दरिहट निवासी चंद्रशेखर सिंह का इकलौता पुत्र बताया जाता है। जो पाली पुल के समीप एक मॉल में कार्य करता था। जो अपने ही गांव के हरिकांत पांडेय के साथ बाइक से पाली स्थित मॉल से काम कर घर लौट रहा था, की पाली पुल पर अधिक मात्रा में बालू गिरने के कारण सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में व गिर पड़ा। और तेजी से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसे कुचल कर फरार हो गया। घटनास्थल पर ही सुजीत कुमार की मौत हो गई, जबकि सहयोगी हरिकांत पांडेय घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित होकर मकराईन के समीप मुख्य पथ को जाम कर दिया। तथा प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों का कहना था, कि अवैध व ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन के कारण पाली पुल पर सालों भर दोनों तरफ बालू की मोटी परत जमी रहती ह। वही तेज गति से अवैध व ओभरलोडेड बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर धड़ल्ले से सड़कों पर चलते हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लगातार अवैध ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर मौत बांट रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए हंगामा कर रहे हैं। फिलहाल डेहरी-डालमियानगर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी है। डालमियानगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत के बाद लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।