Teachers in Sasaram to Receive Placement Letters for TRE 3 0 in May टीआरई-3.0 के शिक्षकों को योगदान कराने की तैयारी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTeachers in Sasaram to Receive Placement Letters for TRE 3 0 in May

टीआरई-3.0 के शिक्षकों को योगदान कराने की तैयारी

युवा पेज 13-14 मई को विद्यालय पदस्थापन पत्र का किया जाएगा वितरण 15- 30 मई तक सभी शिक्षकों को स्कूलों में करना होगा योगदान सासाराम, नगर संवाददाता। जिले में टीआरई 3.0 के शिक्षकों को योगदान कराने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
टीआरई-3.0 के शिक्षकों को योगदान कराने की तैयारी

सासाराम, नगर संवाददाता। जिले में टीआरई 3.0 के शिक्षकों को योगदान कराने की तैयारी हो रही है। इस संबंध में डीईओ द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग से टीआरई 3.0 के अनुशंसित विद्यालय अध्यापक, जिनका काउंसिलिंग हो गई है,उनको विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया जाएगा। विद्यालय पदास्थापन पत्र 13-14 मई को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान फजलगंज में वितरित किया जाना है। विभाग द्वारा विद्यालय पदस्थापन वितरण के लिए वर्गवार कार्यालय लिपिक का नाम जारी किया गया है, ताकि वितरण सुगमता पूर्व हो सके। बताया कि टीआरई-3 वर्ग एक से पांच तक के सामान्य शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरण के लिए क्लर्क पिंकू कुमार और रौशन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।

टीआरई-3 वर्ग एक से पांच उर्दू शिक्षकों को वितरण के लिए अकरम हसन रजा और हरेंद्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। टीआरई-3 वर्ग छह से आठ के सभी विषयों के शिक्षकों को पदस्थापन पत्र लिपिक संजय कुमार और कमलेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। टीआरई-3 वर्ग नौ व 10 के सभी विषय के शिक्षकों को क्लर्क मनोज कुमार और अखिलेश्वर प्रसाद द्वारा पदस्थापन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। टीआरई-3 वर्ग 11-12 के सभी विषयों के शिक्षकों को विद्यालय पदास्थापन पत्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लिपिक राजेश कुमार रौशन और राधेश्याम सिंह को दी गई है। डीईओ ने बताया कि पदस्थापन पत्र प्राप्त होने के बाद आवंटित विद्यालय में टीआरई-3 शिक्षक 15 से 31 मई तक योगदान करना सुनिश्चित करेंगे। पदस्थापन पत्र प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित विद्यालय में उक्त पत्र के साथ योगदान समर्पित करना है। फोटो नंबर- 8 कैप्शन- जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।