खेलो इंडिया गेम में तिलौथू के लाल ने लहराया परचम
तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम।रते हुए अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को धूल चटा दी। बताया जाता है कि महाराष्ट्र तलवारबाजी चैंपियन के रूप में पहचान बना चुके

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड क्षेत्र के सरैयां गांव के सैयद अनवार हुसैन ने राजगीर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स 2025 में तलवारबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मात्र 15.5 वर्ष की उम्र में अनवार हुसैन ने महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को धूल चटा दी। बताया जाता है कि महाराष्ट्र तलवारबाजी चैंपियन के रूप में पहचान बना चुके अनवार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर छा जाने वाले अनवार न सिर्फ प्रखंड बल्कि पूरे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं।
पिता शब्बीर हुसैन ने बताया कि मैं एक हाउस डिजाइनर का काम करता हूं। पत्नी गृहिणी है। पत्नी के साथ बेटा मुंबई में रहकर पढ़ाई करता है। शुरू से ही उसका खेल के प्रति लगाव रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।