Social Worker Akhilesh Kumar Adopts Orphaned Brothers for Free Education अनाथ बच्चों को द डीपीएस के अखिलेश कुमार ने लिया गोद, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsSocial Worker Akhilesh Kumar Adopts Orphaned Brothers for Free Education

अनाथ बच्चों को द डीपीएस के अखिलेश कुमार ने लिया गोद

दावथ, एक संवाददाता।को दोनों बालकों के बारे में बताया। बच्चों की दादी फुलेश्वरा कुंवर की सहमति से दोनों बालकों 14 वर्षीय आकाश और 12 वर्षीय

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 17 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
अनाथ बच्चों को द डीपीएस के अखिलेश कुमार ने लिया गोद

दावथ, एक संवाददाता। माता-पिता के स्नेह से वंचित अनाथ हुए दो बालकों को द डिवाइन पब्लिक स्कूल के संचालक सह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार ने गोद लिया। बताया जाता है कि वर्ष 2013 में सहिनांव पंचायत के बैरिया निवासी शिवशंकर चौधरी दिल्ली की नरेला में एक कंपनी में कार्यरत थे। कंपनी में गोला फटने से उनकी असामयिक मौत हो गई थी। उनके दो बच्चों आकाश और विकास के सिर से पिता का साया उठ गया। दुर्भाग्य ने यहीं पीछा नहीं छोड़ा। वर्ष 2025 में बच्चों की मां पिंकी देवी की भी कैंसर से मौत हो गई। सहिनाव मुखिया प्रतिनिधि विजय भारती ने द डिवाइन पब्लिक स्कूल के संचालक को दोनों बालकों के बारे में बताया।

बच्चों की दादी फुलेश्वरा कुंवर की सहमति से दोनों बालकों 14 वर्षीय आकाश और 12 वर्षीय विकास का नामांकन द डिवाइन पब्लिक स्कूल की कक्षा आठ और सात में हो गया है। अब ये दोनों विद्यालय के छात्रावास में रहकर कक्षा 10 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे। विदित हो कि वर्ष 2010 से ही अखिलेश अनाथ बच्चों को शिक्षित करने की मुहिम चला रहे हैं। अब तक 50 से ज्यादा बच्चे अपनी शिक्षा पूरी कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।