Preparation Meeting for PM s Visit on May 30 in Bikramganj पीएम के आगमन को ले डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPreparation Meeting for PM s Visit on May 30 in Bikramganj

पीएम के आगमन को ले डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

(पेज चार) कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग हेतु भवन निर्माण को निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल एवं कार्यक्रमस्थल पर पेयजल, शौचालय हेतु लोक

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 15 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के आगमन को ले डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बिक्रमगंज, निज संवादाता। गुरुवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डीएम के द्वारा पार्किंग के पर्याप्त एवं सुव्यस्थित करने हेतु टीम का गठन किया गया। सभी टीम के वरीय को चिन्हित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। पार्किंग एवं कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग हेतु भवन निर्माण को निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल एवं कार्यक्रमस्थल पर पेयजल, शौचालय हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं डेहरी को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया।

मुख्य स्थल की संपूर्ण व्यवस्था हेतु एनएचएआई को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से एसपी रौशन कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एडीएम सुबोध कुमार, एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक व डेहरी एसडीएम सूर्यकांत सिंह, भूमि उप समहर्ता कुमार संतोष सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।