विद्युत आपूर्ति बंद होने से पेयजल के लिए मचा हाहाकार
(पेज चार) वजह से एक सौ से अधिक परिवारों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि जलस्तर नीचे हो जाने

करगहर, एक संवाददाता। प्रखंड के कल्याणपुर ग्राम पंचायत के फकीली गांव में विगत दो माह से विद्युत आपूर्ति बंद होने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हैंड पंप का जलस्तर नीचे हो जाने के कारण ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण तेज नारायण सिंह, रविंद्र सिंह, संजय सिंह, अभय कुमार, मनोज कुमार, अश्वनी कुमार आदि ने बताया कि फकीली गांव के बधार में विगत दो माह पूर्व बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने तथा कनेक्शन चालू करने के लिए कनीय अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता सहित विभाग के वरीय पदाधिकारियों से कनेक्शन चालू करने की मांग की गई।
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण वार्ड नंबर दो में पेयजल के लिए संचालित जल नल आपूर्ति का कार्य बाधित हो गया है। नल जल योजना संचालित नहीं होने की वजह से एक सौ से अधिक परिवारों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि जलस्तर नीचे हो जाने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के लिए घरों में लगाया गए हैंडपंप बेकार हो गया है। ऐसी परिस्थिति में ग्रामीण पेयजल के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि गारा चौबे नहर में पानी रहने पर ग्रामीण क्षेत्रों का जल स्तर बना रहता है। लेकिन विगत तीन माह से नहरों का पानी बंद होने से यह परेशानी उत्पन्न हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि फकीली गांव का विद्युत सेवा बहाल किया जाय ताकि पेयजल आपूर्ति की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।