One-Day Training Program for Polling Officers Held in Sanjhauli बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsOne-Day Training Program for Polling Officers Held in Sanjhauli

बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

संझौली, एक संवाददाता।न्न चरणों की जानकारी दी गई। साथ हीं मतदान केंद्र पर सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता सूची का शुद्धीकरण, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकोंन्न चरणों की जानकारी दी गई। साथ हीं मतदान केंद्र पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 13 May 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

संझौली, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में क्षेत्र के सभी बीएलओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न चरणों की जानकारी दी गई। साथ हीं मतदान केंद्र पर सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता सूची का शुद्धीकरण, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता के पालन संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रभा कुमारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।

उन्होंने सभी बीएलओ से अपने-अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में सतर्कता से कार्य करने एवं मतदाता सूची को अपडेट रखने की अपील की। प्रशिक्षण विश्व दीपक मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।