बंदरों से आतंकित बच्चे बाहर निकलने से कर रहे परहेज
दिनारा, एक संवाददाता। अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 30 Sep 2024 07:06 PM
Share
दिनारा, एक संवाददाता। नगर पंचायतवासी इन दिनों बंदरों से काफी परेशान हैं। हालत यह है कि इससे उनकी दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। नगरवासियों ने बताया कि इन दिनों बंदरों की संख्या बढ़ गई है। कहा सुबह-शाम बंदर मकान की छतों पर आते जाते रहते हैं। उनके द्वारा छतों पर लगी पानी की टंकियों का ढक्कन तोड़ना, टंकी की एयर पाइप तोड़ना, छत या बालकनी में रखी फूल के गमले तोड़ देना, छत पर सूखने के लिए डाले गए कपड़े फाड़ देने जैसी हरकतें की जा रही है। छत पर अनाज सूखाना भी मुश्किल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।