Father-Son Brawl in Dahigana Village Leads to Injuries and Arrests आपसी विवाद में पिता-पुत्र के बीच मारपीट, दो जख्मी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFather-Son Brawl in Dahigana Village Leads to Injuries and Arrests

आपसी विवाद में पिता-पुत्र के बीच मारपीट, दो जख्मी

दिनारा, एक संवाददाता।दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दहिगना गांव में आपसी विवाद में पिता-पुत्र के बीच मारपीट हुई। घटना में ललन राम व सत्यनरायन पासवान जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों का इलाज प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 25 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
आपसी विवाद में पिता-पुत्र के बीच मारपीट, दो जख्मी

दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दहिगना गांव में आपसी विवाद में पिता-पुत्र के बीच मारपीट हुई। घटना में ललन राम व सत्यनरायन पासवान जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में कराया गया। वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से शनिवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष के दहिगना निवासी ललन पासवान के पुत्र सत्यनारायण पासवान के आवेदन पर पिता सहित अन्य तीन के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं द्वितीय पक्ष के ललन राम के आवेदन पर सत्यनारायण पासवान सहित दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ललन पासवान, गोरख पासवान व सत्यनारायण पासवान को गिरफ्तार की है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।