बंगाली महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली
डेहरी, एक संवाददाता।ि केेकिि िेक ेकि ेकि किेिक ेिक ेकि ेि ेकेकि ि ेकि ेक िेक ेकि ेकिेि क ेकिि ेक ेकि ेकि किे किे ेकिे कि
डेहरी, एक संवाददाता। विजयादशमी का त्योहार संपन्न होने के साथ ही रविवार को बंगाली समुदाय द्वारा पाली रोड राम कृष्ण आश्रम में रखी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। डेहरी की राम कृष्ण आश्रम व डालमियानगर की बंगाली क्लब में प्रतिवर्ष बंगाली पद्धति से दुर्गा प्रतिमा रखी जाती है। वहीं पाली रोड स्थित बंगाली आश्रम में बंगाली समुदाय की महिलाओं द्वारा सिंदूर से होली खेली गई। महिलाओं ने बताया कि बंगाली समुदाय में यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। सुहागिनों ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाने के बाद बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगायी। समिति अध्यक्ष गोरा दास, बंगाली समुदाय के दुलाल भट्टाचार्य, संजय भट्टाचार्य, दीपक दास, बादल चक्रवर्ती, गोपाल चक्रवर्ती, सुब्रत चक्रवर्ती, कार्तिक मजूमदार, अजय अधिकारी, तपन डे, गौतम डे आदि ने भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।