जलजमाव से निजात को सौंपा पत्र
दिनारा में जलजमाव की समस्या को लेकर समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार ने ज्ञापन सौंपा। बारिश में विधवा का कच्चा मकान गिरा। भैंस को बचाने में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांजा तस्कर को एक साल की जेल और 20 हजार का...
दिनारा। जलजमाव की समस्या को दूर करने को लेकर शुक्रवार को समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल ने कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि दिनारा में जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। इसके निराकरण को लेकर उठाये गए कदमों पर चर्चा हुई। ईओ अंभोज नयनम ने बताया कि आवेदन मिला है। मौके पर अमित सिंह, बिंटू सिंह, मो. इरशाद, रवि रंजन आदि थे। बारिश में उजड़ा विधवा का आशियाना, मदद की दरकार तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। चंदनपुरा पंचायत अंतर्गत लोहराडीह गांव की माया कुंवर की गुरुवार रात बारिश के बीच कच्चा मकान गिर पड़ा। पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति सुरेंद्र ठाकुर की 20 वर्ष पहले मौत हुई है। उसकी तीन बेटियां व एक बेटा है। बेटियों की शादी हो गई है। बेटा नितेश ठाकुर बाहर में मजदूरी करता है। बताया उसके पास दो कमरे का कच्चा मकान था, जो बारिश की वजह से गिर पड़ा। बतायी कि वर्षों पहले सरकारी आवास के लिए राशि निर्गत हुई थी। जिसे तत्कालीन बीडीसी लखन पासवान द्वारा अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया गया। बताया सरकारी विद्यालय में खाना बनाती है, जिससे 1250 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं, जो जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन है। राजवंश यादव,मोती यादव,सीता महतो,भारत यादव,विजेंद्र यादव,ऋषि ठाकुर, विनोद महतो आदि ने प्रशासन से मदद करने की मांग की है। भैंस को बचाने में आहर में डूबने से अधेड़ की गई जान नोखा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की तेंदुआ गांव की आहर के पास शुक्रवार की दोपहर भैंस चराने गए एक अधेड़ की आहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त गांव के इंद्रजीत शर्मा (55वर्ष) भैंस चराने के लिए नोखा-तेंदुआ पथ पर गए थे। अचानक भैंस आहर की गहरे पानी में जाने लगी। जिसकी पूंछ पकड़ कर उसे डांट पिलाते हुए किनारा करना चाहे। लेकिन पैर फिसल कर गहरे पानी में चली गयी। जबकि भैंस तैरती हुई पानी से बाहर निकल गई। बताया जाता है कि पानी की धार इतनी तेज थी कि पास के नाले में वे घुस गए। कुछ देर बाद साथियों ने नाले से बाहर निकाला। परंतु उनकी मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया था। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया। बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। गया के गांजा तस्कर को एक साल की जेल, 20 हजार जुर्माना सासाराम, निज संवाददाता। गांजा तस्करी के मामले में प्रभारी अपर जिला जज 19 इंद्रजीत सिंह की अदालत ने गांजा तस्कर गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के करताही निवासी रामप्रवेश चौरसिया को एक साल व 15 दिनों के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने तस्कर पर₹20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना जमा नहीं करने पर तस्कर को 15 दिनों की अतिरिक्त कारावास की सजा होगी। मामले की प्राथमिकी शिवसागर थाना के तत्कालीन दारोगा संजय कुमार यादव ने दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि 25 नवंबर 2022 की शाम पौने चार बजे मलवार टोल प्लाजा के पास पुलिस भभुआ की तरफ से आ रही एक यात्री बस को रोकी। बस की जांच में अभियुक्त के पास से आठ किलो गांजा और 375 एमएल शराब बरामद हुई थी। मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से अदालत में छह गवाहों की गवाही कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।