दावथ बाजार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
दावथ, एक संवादाता। दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि एसडीएम बिक्रमगंज के निर्देशानुसार अतिक्रमण अभियान

दावथ, एक संवादाता। दावत बाजार में शनिवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। दोपहर में जैसे ही बाजार में प्रशासन के साथ बुलडोजर पहुंचा। बुलडोजर देख दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि एसडीएम बिक्रमगंज के निर्देशानुसार अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसके तहत बिढ़वा मोड़ से दावथ के दक्षिणी छोर तक बाजार में सडक के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाकर साफ कराया गया। लोगों से अपील किया गया कि आगे से अतिक्रमण ना करें ना तो फिर से प्रशासन को कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी काशीनाथ सिंह, अंचल निरीक्षक सत्य प्रकाश दुबे, अमीन अमित कुमार एवं पुलिस बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।