Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsCompare 15 years vs 15 years Vasistha

15 साल बनाम 15 साल की तुलना करें: वशिष्ठ

करगहर। एक संवाददाता ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 17 Feb 2020 04:44 PM
share Share
Follow Us on

करगहर। एक संवाददाता

देश के अन्य प्रदेशों में आज बिहार व बिहारियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है। इसका श्रेय जदयू सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में किए गए विकास को है। 15 साल बनाम 15 सालों का तुलनात्मक आकलन करने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि जदयू सरकार के विकास का नजरिया क्या है। उक्त बातें सोमवार को एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव में विधान सभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में जदयू के विधायक वशिष्ठ सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि जंग लगी हुई व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने कठिन संघर्ष किया है। आज स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, कृषि, कानून व्यवस्थाओं की स्थितियां काफी बेहतर हुई हैं। अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है। योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की जरूरत है। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता रेहाना खातून व संचालन हरिहर सिंह ने किया। बूथ स्तरीय अध्यक्षों एवं सचिवों के लिए यह शिविर लगा था।

शिविर में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सुनील कुमार, विश्वनाथ सिंह, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, अरुण सिंह, कामता पटेल ने बूथ अध्यक्षों व सचिवों को प्रशिक्षित किया। मौके पर गुप्तेश्वर सिंह, हरिशंकर सिंह उर्फ नागा जी, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रमोद चौबे, धनजी चौधरी, पूनम देवी संजय कुमार, मुन्ना कुशवाहा, मुस्ताक अंसारी, राकेश सिंह, विनोद सिंह, अभिषेक पटेल, अमित पटेल, शैलेंद्र पटेल, डोमाराम, राजू यादव, अरविंद सिंह, बच्चा सिंह यादव, अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे।

फोटो नंबर-17

कैप्शन- बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में मौजूद जदयू के कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें