अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटा, 12 बाराती घायल, तीन की हालत गंभीर
(पेज तीन)ज गति में था। अचानक किसी वाहन से चकमा खाकर चालक ने ब्रेक लगाया। जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया

कोचस, एक संवाददाताद्ध शुक्रवार की रात कोचस थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर उसरांव गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गया। जिसमें 12 बराती घायल हो गए। घायलों को कोचस पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन काफी तेज गति में था। अचानक किसी वाहन से चकमा खाकर चालक ने ब्रेक लगाया। जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे की तीव्रता ऐसी थी कि सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस पहुंचाया।
जहां डॉ. तुषार कुमार प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर कर दिया गया। घायलों में कुकुरभूखा गांव निवासी अनंत राम का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, सुशील कुमार (16) खरवनिया, राजकुमार राम (30) धरकना, आकाश कुमार (16) श्रीनाथ राम खरवनिया, हंसराज (16) खरवनिया, सोना मनी कुमार (23) खरवनिया, धनु कुमार (30) ग्राम खरवनिया, कृष्ण कुमार (17) खरवनिया, श्यामबाबू कुमार (22) खरवनिया, गुलशन कुमार (22) खरवनिया, प्रवीण कुमार (18), संजय राम खरवनिया गांव के बताए गए हैं। डॉ तुषार कुमार ने बताया कि इनमें से तीन की हालात गंभीर था। बताया जा रहा है कि इनमें से पांच युवक एक ही गांव खरवनिया के निवासी हैं। सभी बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।