Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Choudhary says Lalu Yadav a mental patient and needs treatment at koilwar

लालू को कोइलवर में इलाज की जरूरत, किस बात पर मानसिक रोगी बताने लगे सम्राट चौधरी?

  • भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को मानसिक रोगी बताते हुए कोइलवर के पागलखाने में इलाज कराने कहा है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 10 Dec 2024 11:27 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को मानसिक रोगी बताया है और कहा है कि लालू को कोइलवर में इलाज कराने की जरूरत है। लालू यादव ने मंगलवार की सुबह-सुबह पटना में कहा था कि नीतीश कुमार आंख सेंकने के लिए महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। पत्रकारों ने लालू से पूछा था कि नीतीश 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं और यात्रा पर जा रहे हैं। इसके जवाब में लालू यादव ने कहा था कि वो आंख सेंकने जा रहे हैं, जाकर आंख सेकें। अगले चुनाव से आरजेडी सरकार में वापस आ रही है।

सम्राट चौधरी ने लालू यादव के बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं। उनकी यात्रा पर लालू यादव ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह चिंताजनक है। सम्राट ने कहा- “पहले हम समझते थे कि लालू प्रसाद शारीरिक रूप से बीमार हैं। लेकिन उनके बयान से साफ हो गया है कि वे मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उनको अब कोइलवर में इलाज कराने की आवश्यकता है।”

अब 'छोटे भाई' का इंतजार नहीं है? नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर अंड-बंड बोलने लगे लालू यादव

भोजपुर जिले के कोइलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान (मेंटल हॉस्पिटल) है। नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन 2022 में किया था और तब लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव बतौर डिप्टी सीएम थे उनके साथ थे। 125 करोड़ रुपये खर्च से तैयार 272 बेड के इस मानसिक आरोग्यशाला के बनने से बिहार के लोगों को मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए झारखंड के कांके, उत्तर प्रदेश के आगरा या दिल्ली के शाहादरा जाने से मुक्ति मिल गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें