Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Choudhary angry on Misa statement, said My father saved his government

लालू प्रसाद की गलती... मीसा के बयान पर सम्राट चौधरी भड़के, बोले- मेरे पिता ने बचाई थी उनकी सत्ता

मीसा भारती के बयान से जुड़े सवाल पर लालू परिवार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। मेरे परिवार के 22 सदस्य जेल में गए। मेरे घर को तोड़ दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 3 Nov 2024 10:38 PM
share Share

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू परिवार गलतफहमी में है। 1995 में उनके अत्याचार से ही राजनीति में आया। उनके खिलाफ भी चुनाव जीता। उनकी आदत अपने परिवार के लोगों को राजनीति में लाने की है। वे दूसरे लोगों को राजनीति में क्या लाएंगे। सच्चाई है कि जब मेरा परिवार उनके साथ था तो मेरे पिता ने ही लालू प्रसाद की सरकार और सत्ता बचाई थी। मीसा भारती ने कहा था कि सम्राट चौधरी को कम उम्र में मंत्री बनाना लालू प्रसाद की बड़ी गलती थी।

रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने मीसा भारती के बयान से जुड़े सवाल पर लालू परिवार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। मेरे परिवार के 22 सदस्य जेल में गए। मेरे घर को तोड़ दिया गया। मानवाधिकार आयोग से केस जीता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से अपराध बढ़ने का हवाला देने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस और एसटीएफ रोज कार्रवाई कर रही है। इस तरह का आरोप वे लोग लगा रहे हैं जो खुद अपराधियों को संरक्षण देते हैं। राजद का अर्थ ही गुंडागर्दी है। लालू परिवार यह नहीं कहता है कि 15 साल में उन्होंने क्या किया। वे नीतीश कुमार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं। जिन्होंने कभी काम नहीं किया, वे विकास पर क्या बात करेंगे।

ये भी पढ़ें:मीसा भारती बोलीं- हमारे नेता लालू प्रसाद से गलती हुई कि सम्राट चौधरी को…

इससे पहले राजद सांसद डॉ. मीसा भारती ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ दिये गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने केवल एक गलती की है। वह है सम्राट चौधरी को उम्र ना होते हुए मंत्री बनाने की गलती। उसी की देन है कि आज भाजपा उनको पूछ रही है।

पटना में मीडिया से बातचीत में डॉ. भारती ने सम्राट चौधरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि लालू प्रसाद ने पांच यूनिवर्सिटी बिहार को दिया है। उनकी ही देन है कि उनके रेल मंत्री के कार्यकाल में ही बिहार में तीन रेल कारखाना स्थापित किये गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें