Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरYouTuber Faces Charges for Viral Video of Minor Rape Victim s Statement in Ujiarpur

नाबालिग का वीडियो वायरल करने वाले पर केस

उजियारपुर में 7 अक्टूबर को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद यूट्यूबर पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने पीड़िता की तस्वीर और बयान को यूट्यूब पर वायरल किया, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 17 Oct 2024 10:28 PM
share Share

उजियारपुर, निसं। थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत 7 अक्टूबर की शाम एक नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में पीड़िता की तस्वीर के साथ बयान को यूट्यूब पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने यूट्यूबर पर केस दर्ज किया है। इस संबंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि यूट्यूबर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव की निधि कुमारी उर्फ लवली कुमारी एवं राहुल कुमार है। इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पॉस्को एक्ट में दर्ज मामले में नाबालिग का नाम व पता को गुप्त रखे जाने का सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है। बावजूद किशोरी के घर पर जाकर उसका बयान कैमरा में रिकॉर्ड कर वीडियो वायरल कर दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि इससे किशोरी के मान-सम्मान पर आघात पहुंचा है। साथ ही गांव में शांति भंग होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें