लोहा पुल के खंभे पर क्रीड़ा करते युवा
पूसा में नदी के जलस्तर में वृद्धि के बावजूद कुछ युवा खतरनाक स्टंट करने से नहीं चूक रहे हैं। बूढ़ी गंडक नदी पूरी तरह से उपलाया हुआ है, फिर भी युवा पुल से कूदकर तैरने और पुराने लोहे के पुल पर चढ़ने का...
पूसा, निज संवाददाता। नदी के जलस्तर में वृद्धि से प्रशासन की रोक के बावजूद कुछ लोग अपनी जान से खिलवाड़ करने में लगे हुण् हैं। वििउत हो कि जलस्तर में बढ़ोतरी से बूढ़ी गंडक पूरी तरह उपलाया हुआ है। इसके बावजूद युवाओं की टोली पानी में कूदने के साथ स्टंट करती है। शुक्रवार दोपहर करीब आधा दर्जन युवाओं की टोली पूसा-सैदपुर पुल से नदी में छलांग लगा स्टंट कर रही थी। युवाओं की टोली नदी की तेज धारा में तैरकर कुछ दूरी पर अवस्थित पुराने लोहे पुल पर भी चढ़ने के लिए जाते थे। नदी के आसपास के लोग उनके स्टंट को देखकर स्तब्ध थे। लोगों ने बताया कि युवाओं का यह काम काफी खतरनाक है। नदी लबालब भरा हुआ है। ऐसे में यह जान जोखिम में डालने वाला कदम है। युवाओं का यह स्टंट तब हो रहा था। जब एसडीआरएफ की टीम पूसा में एक महिला की नदी में तलाश करने पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।