ग्रामीणों ने पकड़ा कालाबाजार में बिकने जा रहा चावल
मोरवा प्रखंड के इन्द्रवाड़ा पंचायत में ग्रामीणों ने एक ठेला पर लदे 15 बोरा पीडीएस चावल को पकड़ा। आरोप है कि डीलर चावल को कालाबाजारी के लिए भेज रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने...
मोरवा, निज संवाददाता। मोरवा प्रखंड के इन्द्रवाड़ा पंचायत में गुरुवार सुबह एक ठेला पर लदा पीडीएस का 15 बोरा चावल पकड़ पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त चावल कालाबाजारी के लिए जन वितरण का डीलर भेज रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। हलई थाने की पुलिस ने इसकी आपूर्ति विभाग को सूचना दी है। वहीं मुखिया के प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने हलई थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह जन वितरण का डीलर उक्त चावल ठेला पर लाद कालाबाजार में बेचने के लिए भेज रहा था। ठेला पर चावल देख ग्रामीणों ने उसे घेर कर रोकने के बाद अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक पिकअप अनाज लेने के लिए आया हुआ था। उस पर पहले से भी अनाज लदा हुआ था। ठेला पर लदे चावल को जैसे ही ग्रामीणों ने पकड़ा चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। इधर, ठेला पर लदा चावल पकड़ने के बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर मुखिया के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार पहुंचे और मामले से अवगत होने के बाद हलई पुलिस को बुला चावल का सभी बोरा सौंप दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि डीलर रोसड़ा में किसी बैंक में नौकरी करता है। जबकि उसके नाम की दुकान उसका एक रिश्तेदार चलाता है। ग्रामीणों का कहना कि दुकान चलाने वाला डीलर का रिश्तेदार हर महीने लाभार्थियों को दो से तीन किलो कम अनाज देता था। उसकेबाद बचे अनाज का हर महीने कालाबाजारी से बेच देता है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारियों से शिकायत की गई। बावजूद कोई असर नहीं हुआ। जिसकी वजह से देखकर ग्रामीण पहले से ही आक्रोशित थे। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने ठेला पर चावल ले जाते देखा तो सभी उग्र हो गये। एकजुट होने के बाद खदेड़ कर ठेला पर लदे चावल को पकड़ा। बाद में मुखिया के प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मामले में प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया। इस संबंध में हलई थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि चावल की जांच के लिए एमओ को बुलाया गया है। जांच में जन वितरण का चावल होने पर प्राथमिकी दर्ज कर समुचित कार्रवाई की जाएगी। इधर, एमओ अमरनाथ पाठक ने बताया कि मामले से सदर एसडीओ को अवगत कराया गया है। उनके निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।