Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरUrgent Meeting Held to Address Declining Vaccination Rates in Mohiuddin Nagar

टीकाकरण में सुधार नहीं होने पर रुकेगा वेतन

मोहिउद्दीननगर में मंगलवार को सभी एएनएम की बैठक हुई, जिसमें डॉ साधनानंद ने टीकाकरण के गिरते ग्राफ पर चिंता जताई। सभी एएनएम को हिदायत दी गई कि वे एक सप्ताह के अंदर ग्राफ में सुधार करें, अन्यथा वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 23 Oct 2024 01:21 AM
share Share

मोहिउद्दीननगर/शाहपुर पटोरी। पीएचसी के सभा कक्ष में मंगलवार को सभी एएनएम की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साधनानंद ने की। प्रभारी ने प्रखंड में टीकाकरण के गिरते ग्राफ पर चिंता जताने के साथ सभी एएनएम को एक सप्ताह के अंदर टीकाकरण के ग्राफ में सुधार करने की हिदायत दी। टीकाकरण के ग्राफ में सुधार नहीं होने पर अगले आदेश तक सभी का वेतन रोकने की कड़ी चेतावनी दी। पीएचाी प्रभारी ने वेतन रोकने की र्कावाई से बचने के लिए सभी को पूरी तत्परता के साथ टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने की सलाह दी। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में भी सहयोग करने की हिदायत दी। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल सत्यार्थी, अजय सिंह, खुशबू कुमारी, सोनम कुमारी, पूजा कुमारी, सुजाता कुमारी, नूतन कुमारी, चांदनी कुमारी, अनिता कुमारी आदि थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें