Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo Dead from Electrocution in Separate Incidents in Dalsinghsarai

दलसिंहसराय के पांड़ व मधैपुर में करंट से दो लोगों की मौतदलसिंहसराय के पांड़ व मधैपुर में करंट से दो लोगों

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना पांड़ गांव में और दूसरी मधैपुर में हुई। मृतकों की पहचान छोटेलाल सहनी और मंटून कुमार के रूप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 9 Aug 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय के पांड़ व मधैपुर में करंट से दो लोगों की मौतदलसिंहसराय के पांड़ व मधैपुर में करंट से दो लोगों

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो गांव में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना पांड़ गांव में हुई जहां तालाब में पानी भरने के लिये बोरिंग का स्वीच देने गया मछुआरा करंट प्रवाहित बिजली तारों की चपेट में आ गया। जिसे इलाज के लिये परिजन अनुमंडल अस्पताल लाने के बाद अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पांड़ वार्ड दो के लक्ष्मी सहनी के पुत्र छोटेलाल सहनी (33) के रूप में की गई। वहीं मधैपुर में विद्यापतिनगर जानेवाली सड़क के किनारे बिजली ट्रांसफार्मर के पोल के संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधैपुर वार्ड संख्या 13 के नन्हकी प्रसाद के पुत्र मंटून कुमार (30) के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर पीछे से आ रही ट्रक के चकमा देने के बाद साइकिल से घर लौट रहा मंटून सड़क किनारे स्थित बिजली ट्रांसफार्मर के पोल के संपर्क में आ गया था। मंटून खेती-किसानी करता था जिस पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। मंटून की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग को ले गांव में सड़क को जाम कर दिया। जिससे वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने कहा कि दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई करने की बात बतायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें