Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Gas Leak Incident in Bihar One Dead Four Injured in Blaze

सिलेंडर ब्लास्ट व झुलसे गृहस्वामी की इलाज के दौरान मौत

मोहनपुर के बिनगामा गांव में 10 अक्टूबर को गैस लीक से आग लग गई, जिसमें गृहस्वामी गरभू महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई। 14 लोग झुलसे और एक बकरी का बच्चा भी मरा। चार लोग गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 20 Oct 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

मोहनपुर, निज संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी उत्तरी पंचायत के बिनगामा गांव के तकिया टोला वार्ड 10 में बीते दस अक्टूबर की रात खाना बनाते समय गैस लीक होने से हुई अगलगी व सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे गृहस्वामी गरभू महतो की पीएमसीएच में रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। अभी भी चार लोगों का इलाज जारी है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि आग की चपेट में आने से 14 लोग झुलस गए थे और एक बकरी के बच्चे की जलने से मौत हो गयी थी। इस अग्निकांड में पांच लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। चार की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है,जिसमें शिवरतन ठाकुर, सोपिन पासवान, किशन कुमार एवं कीर्ति कुमारी शामिल हैं। जिनकी चिकित्सा पीएमसीएच में हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें