Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTragic Drowning Incident Claims Life of 14-Year-Old Student in Bihar

वाया में डूबने से छात्र की मौत, मचा कोहराम

विद्यापतिनगर के खनुआ गांव में एक 14 वर्षीय छात्र दीपक कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह स्नान करने गया था और गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गया। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Sep 2024 05:04 PM
share Share

विद्यापतिनगर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत के खनुआ गांव में गुरुवार सुबह वाया नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी। छात्र नदी में स्नान करने गया था उसी दौरान गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक छात्र की हरपुर बोचहा पंचायत के वार्ड नौ खनुआ गांव निवासी राम प्रकाश दास के नाती व अनिल दास के पुत्र दीपक कुमार (14) के रूप में पहचान हुई है। वह सरकारी विद्यालय में वर्ग दसवीं का छात्र था। वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। उसके पिता अपने गांव में मजदूरी करते हैं। परिजनों ने बताया कि दीपक गुरुवार सुबह कोचिंग करने गया था। जहां से लौटने के बाद वह अपने दो मित्रों के साथ ब्रह्म स्थान शिव मंदिर के समीप वाया नदी में स्नान करने लगा। उसी दौरान दो छात्र गहरे पानी में चले गए। नदी तट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते देख नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद एक छात्र को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दीपक गहरे पानी में जाने से डूब गया। था। करीब आधा घंटा बाद उसे नदी से बाहर निकाला गया। उसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे एक निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से नदी उफान पर है, जिसके कारण जलस्तर काफी बढ़ गया है। पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण छात्र नदी में डूबा गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फिरोज आलम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव पोसटमार्टम के लिए भेजनेक की तैयारी में जुट गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें