Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Drowning Incident 10-Year-Old Boy s Body Recovered from Gandak River in Rosera

तीसरे दिन मिला बूढ़ी गंडक नदी में डूबे किशोर का शव

रोसड़ा में शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी में नहाते समय 10 वर्षीय मुन्ना कुमार डूब गया। सोमवार को उसका शव नुरुल्लहपुर के पास बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुन्ना अपने पिता के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 7 Oct 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

रोसड़ा। शहर के सीढ़ी घाट पर शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव सोमवार को बरामद किया गया। सीमावर्ती बेगूसराय जिला के खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र ने नुरुल्लहपुर के समीप नदी में किशोर का शव उपलाता मिला। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक किशोर की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी मंगल कुमार महतो के पुत्र मुन्ना कुमार (10) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सोमवारसुबह नुरूल्लहपुर के ग्रामीणों ने नदी में शव उपालता देखा। जिसकी सूचना थाना को दी। इसके बाद रोसड़ा पुलिस मृतक के परिजन के साथ घटनास्थल पहुंची, जहां परिजन ने शव की पहचान की। बता दें कि बीते शनिवार को मुन्ना अपने पिता के साथ नदी नहाने सीढ़ी घाट गया था। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया था। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें