ट्रेन से जख्मी नप कर्मी की इलाज के दौरान मौत
दलसिंहसराय स्टेशन पर थावे-टाटा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 35 वर्षीय अभिषेक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह कटिहार जिला का निवासी था और नगर परिषद में सिएलटीसी के पद पर कार्यरत था। ट्रेन की चपेट...
दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय स्टेशन पर थावे-टाटा एक्सप्रेस की चपेट में आने से जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान डीएमसीएच में गुरुवार रात मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार (35) के रूप में की गई है। वह कटिहार जिला का निवासी स्व. ठाकुर प्रसाद मंडल का पुत्र था। बताया गया है कि नगर परिषद दलसिंहसराय में अभिषेक ने सितंबर 2021 में सिएलटीसी के पद पर योगदान दिया था। शहरी आवास योजना में तब से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा था। गुरुवार शाम स्टेशन के डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से अभिषेक के जख्मी होने की जानकारी मिलने पर नप इओ अभिसार कुमार अन्य कई कर्मी अनुमंडल अस्पताल एवं बाद में दरभंगा तक गये थे। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि शाम में गंज तरफ से गांधी पथ स्थित अपने किराये के मकान में लौटने के दौरान रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसका दोनो पैर कट गया था। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रेल पुलिस ने कटिहार से आये परिजनों को शव सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।