Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTraffic Jam Disrupts Market Access in Warisnagar on Sunday

तीन घंटे तक जाम से कारोबार प्रभावित

वारिसनगर के बाजार समिति के गेट पर रविवार को तीन घंटे तक महाजाम लगा रहा, जिससे किसानों और व्यवसायियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। मुख्य गेट पर दो गेट होने के बावजूद एक गेट बंद रहने से जाम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 30 Sep 2024 12:17 AM
share Share

वारिसनगर। रविवासीय हाट के दिन बाजार समिति के गेट के समीप जाम लगने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। रविवार को आठ बजे से सुबह से 11 बजे दिन तक मुख्य गेट व मुख्यपथ इस कदर महाजाम रहा कि लोगों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जाम में फसे किसान व व्यवसाईयों का कहना था कि बाजार समिति के मुख्य गेट पर दो गेट है। एक गेट पर वर्षो से आलू, प्याज व फल कारोबारी के कारण बंद रहता है। एक ही गेट सेव्यवसायी को आने व जाने का रास्ता है। जिसके कारण रोजाना जाम लगा रहता है। समिति के प्रतिनियुक्त गार्ड मौन बने रहते है। व्यसायियों ने कहा कि दो दिन बाद दुर्गापूजा का पर्व है इस कदर गेट जाम के कारण दुकानदारी प्रभावित हो जाएगी। मुख्य गेट को वर्षो से फल,आलू व्यवसायी वाले कब्जा जमा रखा है। स्थिति यह रही कि कई किसान जाम के कारण बाहर से लौट गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें