पूसा में आईएआरआई के दो कर्मियों के घर में चोरी
पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के दो आवासीय क्वाटर में चोरी का मामला सामने आया है। दोनों कर्मी दुर्गा पूजा की छुट्टियों में घर गए थे। लौटने पर घर का सामान बिखरा मिला, जिसमें 12 हजार नकद और...
पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि परिसर स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन, पूसा (आईएआरआई) के आवासीय दो क्वाटर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि दोनों ही कर्मी परिवार समेत दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर गये हुए थे। हालांकि इस घटना के संबंध में पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आईएआरआई के तकनीकी सहायक मो. हसनैन आलम एवं कनिष्ठ सहायक अभिषेक कुमार पूजा की छुट्टी में घर गये थे। छुट्टी से लौटने के बाद घर का सामान बिखरा देख स्तब्ध रह गये। आसपास के लोगो को घटना की जानकारी दी।
मो.हसनैन ने बताया कि दोनों ही घरो में पीछे आंगन की ओर से प्रवेश करने का अनुमान है। इस दौरान उनके घर से 12 हजार नकद, गुल्लक में रखे रुपये, एलबम, कुछ फाइल व अन्य सामान की चोरी हुई है। वहीं अभिषेक ने बताया कि चांदी का कुछ सामान चोरी गया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।