Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTeachers Union Meeting in Samastipur Highlights Injustice and Demands Holidays

विरमण तिथि से मिले प्रशिक्षित का लाभ: संघ

समस्तीपुर में टीईटी/एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक हुई। शिक्षकों ने विभाग द्वारा निकाले गए पत्रों और नवरात्र अवकाश में कटौती को अन्याय बताया। छठ पर्व पर छुट्टी की आवश्यकता पर भी जोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 6 Oct 2024 11:40 PM
share Share

समस्तीपुर। टीईटी/एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जितवारपुर में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने की। बैठक में शिक्षक प्रतिनिधियों ने विभाग द्वारा लगातार निकाले गए पत्रों तथा नवरात्र के अवकाश में की गयी कटौती को शिक्षकों के साथ अन्याय बताया। साथ ही छठ में शिक्षकों एवं छात्रों के लिए छुट्टी की जरूरत पर बल दिया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में सैकड़ों शिक्षकों को विरमण तिथि से विभागीय व न्यायालय आदेशानुसार प्रशिक्षित मानते हुए वित्तीय लाभ दिया जाना है जिससे अब तक समस्तीपुर के शिक्षक वंचित हैं। इस बिंदु पर डीईओ से मिलकर उनका ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेगा। बैठक में कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार, विश्वामित्र प्रसाद आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें