Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSurvey Officers and Amin Allocated for Land Survey in Vibhutipur Block

अमीन प्रतिनियुक्त कर मौजा का किया आवंटन

विभूतिपुर प्रखंड में भूमि सर्वेक्षण के लिए बंदोबस्त पदाधिकारी और अमीन को विभिन्न पंचायतों और मौजों में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसमें कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, अंबेद कुमार सहित अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 28 Aug 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

विभूतिपुर। प्रखंड अंतर्गत भूमि सर्वे की दृष्टिकोण से बंदोबस्त पदाधिकारी व अमीन को प्रतिनियुक्त कर मौजा आवंटित किया गया है। इसमें सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में कृष्ण कुमार, कानूनगो राहुल कुमार, लिपिक सोनू कुमार, तथा अमीन अंबेद कुमार को केराई पंचायत के मौजा केराई-44, चोरा टभका पंचायत के मौजा चोरा टभका-25, चांद सुरारी- 26, मुस्तफापुर पंचायत के मौजा मुस्तफापुर भाथ-39, अजरकवे मुस्तफापुर-40, आदित्य कृष्ण को देशरी कर्रख पंचायत के मौजा बसंतपुर कर्रख 16, शाहजहानपुर 17, पतैलिया पंचायत के मौजा पतैलिया 15, साखमोहन पंचायत के मौजा साखमोहन 18, प्रदीप कुमार को महथी उत्तर एवं दक्षिण पंचायत के मौजा महथी 9, मिलन कुमार मंगलम को भूसवर पंचायत के मौजा भूसवर 13, शाहपुर 14, विभूतिपुर पूरब एवं विभूतिपुर उत्तर पंचायत के मौजा विभूतिपुर-10, चकहवीब पंचायत के मौजा चकहवीब 41, शाहपुर परोही 45, चकहोजा 46, आनंद मोहन को वाजितपुर बम्बैया , बेलसंडीतारा, भरपुरा पटपारा पंचायत के मौजा वाजितपुर बम्बैया 07, बेलसंडी तारा 03, पटपारा 01, भरपुरा 02, दीप लाल ठाकुर अमीन को खास टभका दक्षिण एवं उत्तर पंचायत के मौजा खास टभका 31, पुरुषोत्तमपुर-32, बलहा-33, खम्हार -34, राघोपुर -23, बरियारपुर-24, पवन कुमार को आलमपुर कोदरिया सिंघियाबुजुर्ग उत्तर एवं दक्षिण पंचायत के मौजा महथी आलमपुर 09, कोदरिया 05, सिंघिया 04, श्रवण कुमार को कल्याणपुर उत्तर, महम्मदपुर सकड़ा, टभका पंचायत के मौजा कल्याणपुर बम्बैया 08, महमदपुर सकड़ा 28, अजनौल 38, किशनपुर भटका 29, पछियारी टभका 30, सुग्रीव कुमार को बोरिया, नरहन का प्रभार दिया गया है। गंगौली मंदा, सुरौली पंचायत के मौजा बोरिया-11, नरहन-12, मंदा-19, गंगौली -20, सुरौली-21, दामोदरपुर -22, इशांत कुमार को महिषी एवं बाजितपुर बम्बैया पंचायत के मौजा महिषी-42, रुपौली खुर्द 43, बेलसंडी डीह 06 तथा अमीन पवन कुमार को कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के मौजा समर्था-27 आवंटित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें