Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरStreet Lights in Samastipur Ward 33 Remain Defunct for Months Residents Face Danger

वार्ड 33 में महीनों से रात में पसरा रहता है अंधेरा

समस्तीपुर के वार्ड 33 में कई महीनों से स्ट्रीट लाइट खराब हैं, जिससे रात में अंधेरा पसरा रहता है। लोग चोरी और अपराधियों के डर से आवागमन करने को मजबूर हैं। नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Sep 2024 05:01 PM
share Share

समस्तीपुर, निज संवाददाता। शहर के वार्ड 33 में महीनों से स्ट्रीट लाइट खराब है। जिसे नहीं बदले जाने से रात में वार्ड में अंधेरा पसरा रहता है। जिससे लोगों को रात में अंधेंरे में ही आवागमन करने को मजबूर होना होता है। अंधेरे में लोग चोर उच्चके व अपराधी प्रवृति के लोग से सहम कर आवागमन करते हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को सड़क व गली होकर जाने आने में दिक्कत भी होती है। प्रभावित लोगों ने बताया कि वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 60-70 स्ट्रीट लाइट तीन महीनों से खराब हैं। इनकी शिकायत नगर निगम कार्यालय में कई बार करने बाद भी अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। वार्ड के रौशन कुमार, दीपू कुमार, पंकज साह, राधेश्याम राम, दिलीप कुमार चौधरी, संजीत राय, राम भरोश, रानी कुमारी, शिवचरण दास, रमण कुमार आदि ने बताया कि नगर निगम में जनता की समस्या को दूर कराने के लिए भी बार बार कहना पड़ता है। फिर भी समस्या को गंभीरता से नहीं लेकर समय पर निदान कराने की जगह हर कोई एक दूसरे पर फेंकते रहते हैं। इस संबंध में ईईएसएल कंपनी के स्थानीय सुपरवाइजर कृष्ण कुमार ने बताया कि बरसात के समय स्ट्रीट लाइट केबल में कार्बन लग जाने से समस्या आती हैं। हमलोग वार्ड वार्ड घूम कर चेक कर ठीक करते रहते हैं। जो खराब हैं, उन्हें बदलने की जरूरत है। इसके लिए कंपनी के कंप्लेन में यह डाला हुआ है। कंपनी से नई लाइट आनेवाली हैं। हमारी टीम में केवल दो ही मिस्त्री हैं। कुल 10 पुराने वार्डों को देखना पड़ता है। मेरी साथ भी समस्या यह है कि मार्च से मुझे वेतन नहीं मिला है। पेट बांध कर कब तक काम करते रहेंगे। नगर निगम से संबंधित पेपर साइन होकर कंपनी को नहीं जाने के कारण वेतन भुगतान फंसा हुआ है।

कहां कितनी खराब हैं स्ट्रीट लाइट

प्रोफेसर कॉलोनी में 25 से अधिक, बीएड कॉलेज रोड में 10, ताजपुर मुख्य सड़क में 10 से अधिक, पुराने पोस्टमार्टम गली में 7, के ई स्कूल रोड में 4, काशीपुर मस्जिद गली में 4, एलआईसी गली में 4, कचहरी रोड में 5 से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई हैं।

कुछ लाइट कल ठीक की गई हैं, बाकी भी ठीक कराई जा रही है। कंपनी थर्ड पार्टी को यहां रख कर स्ट्रीट लाइट का काम करवाती हैं। वेतन भुगतान वही करती है। नगर निगम उनके काम की निगरानी करती है। उनके कार्य की समय समय पर समीक्षा भी निगम करता है। पब्लिक की समस्या पर निगम त्वरित पहल करता है।

रघुनाथ पासवान, नगर प्रबंधक, नगर निगम, समस्तीपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें