सरायरंजन के नए थानाध्यक्ष बने विकास कुमार
समस्तीपुर में एसपी विनय तिवारी ने विकास कुमार आलोक को नया सरायरंजन थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। पिछले 18 महीनों में यह चौथे थानेदार की नियुक्ति है। इससे पहले सिंपी कुमारी, रविकांत और रामचंद्र चौपाल को...
समस्तीपुर। एसपी विनय तिवारी ने अवर निरीक्षक विकास कुमार आलोक को सरायरंजन का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वे फिलहाल एसपी कार्यालय में गोपनीय रीडर के पद पर तैनात थे। विगत 18 महीने में सरायरंजन के चौथे थानेदार के रूप में उनको तैनात किया गया है। ज्ञातव्य है कि लूट मामले में एक युवक की निर्ममतापूर्वक पिटाई करने के आरोप में एसपी ने सिंपी कुमारी को थाना अध्यक्ष के पद से हटा लाइन हाजिर कर दिया था। जिससे सरायरंजन थाना में थानाध्यक्ष का पद रिक्त था। एसपी ने सोमवार देर रात विकास कुमार आलोक को थानेदार बनाने का आदेश जारी किया। 20 दिन में हटी सिंपी
सिंम्पी कुमारी को मात्र 20 दिन पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष रविकांत को हटाकर थाने की कमान सौंपी गई थी। लेकिन युवक की पिटाई के बाद विवाद बढ़ते और पुलिस के खिलाफ लोगों में बढ़ रहे आक्रोश के बाद थाना अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया। इससे पहले रविकांत को थाने में निजी ऑपरेटर से काम लैने के आरोप में हटाया गया था जबकि उससे पहले रामचंद्र चौपाल को शराब माफियाओं से सांठगांठ रखने के आरोप में एसपी ने थाना अध्यक्ष के पद से हटाया था। यानि एसपी 18 महीने में ही सरायरंजन थाना के तीन थाना अध्यक्ष को लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में हटा चुके है। इससे लोगों में चर्चा है कि चौथे थाना थाना अध्यक्ष किस तरह काम करते हैं और कितना दिन टिक पाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।