सुस्ती से नहीं, चुस्ती से करें थानेदारी
रोसड़ा में एसपी अशोक मिश्रा ने थानाध्यक्षों को दुर्गा पूजा के मद्देनजर चौकसी बढ़ाने की नसीहत दी। उन्होंने पूजा पंडालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सीसीटीवी लगाने और शराब माफियाओं पर नजर रखने के निर्देश...
रोसड़ा। सुस्ती से नहीं चुस्ती से थानेदारी करिए । किसी भी सूचना व घटना पर क्विक रिस्पॉन्स करिए। आगामी पर्व-त्योहार को लेकर थाना को अलर्ट मोड पर रखें। ये नसीहत रोसड़ा एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा ने अनुमंडलाधिन थाना के थानेदारों को दी। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बढ़ाएं। जहां-जहां पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं, उन जगहों का भौतिक निरीक्षण कर थानेदार वहां की सुरक्षा से लेकर तमाम तैयारियों का जायजा लें। पूजा समिति से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। सभी पूजा पंडालों में पूजा समितियों के माध्यम से पंडाल के ईद-गिर्द पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी की लगाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। पूजा पंडालों और रूट लाइन का फिजिकल वेरिफिकेशन करने को भी कहा। बैठक के दौरान एसएसपी ने हर हाल में विधि व्यवस्था मेंटेन रखने की हिदायत दी। थानेदारों को स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखें। शराब के धंधे में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शे। इससे पूर्व उन्होंने थानावार कांडों की समीक्षा भी की। लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ सोनल कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर अकमल खुर्शीद, रोसड़ा इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय, बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार समेत सभी थानाध्यक्ष व कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।