Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरSP Ashok Mishra Inspects Hathodi and Shivajinagar Police Stations for Crime Control

एसपी ने थानों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

समस्तीपुर/शिवाजीनगर में एसपी अशोक मिश्रा ने हथौड़ी और शिवाजीनगर थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश दिए और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 Oct 2024 10:55 PM
share Share

समस्तीपुर/शिवाजीनगर। एसपी अशोक मिश्रा ने सोमवार को हथौड़ी व शिवाजीनगर थाने का निरीक्षण करने के साथ विधि व्यवस्था के संघारण की स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने अपराध निसंत्रण के लिए दोनों थाना के अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, एसपी के निरीक्षण को लेकर दोनों थानों में पुलिस कर्मियों के बीच अफरातफरी भी मची रही। एसपी के आगमन को लेकर पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस के जवान व अन्य पूरी तरह चौकस थे। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना अध्यक्षों को लंबित केस का जल्द निष्पादन करने, फरार वारंटी की गिरफ्तारी करने, क्राइम कंट्रोल पर विशेष ध्यान देने का हिदायत दी। इसके अलावा अपराध पर नियंत्रण के लिए एसपी ने थाना क्षेत्र में पुलिस का नियमित गश्ती करने पर बल दिया। उन्होंने थाना अध्यक्ष से शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न होने के पश्चात शांतिपूर्ण मूर्ति के विसर्जन और पूर्णिमा तक चलने वाले पूजा पंडाल में शांति बने रहने के लिए भी निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि दोनो थाना का निरीक्षण किया गया। शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह को प्रवेश द्वार पर थाना का बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया। मौके पर हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय, अपर थाना अध्यक्ष मुखराम सिंह, रविंदर यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें