Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShocking Discovery Woman s Body Found in Maize Field in Dalsinghsarai

मक्का के खेत से वृद्ध महिला की लाश बरामद, सनसनी

दलसिंहसराय में काली चौक के पास मक्का के खेत में एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मृतका की पहचान रामगुलाम साह की पत्नी राजकुमारी देवी (60) के रूप में हुई। पारिवारिक विवाद के बाद महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 11 Sep 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on
मक्का के खेत से वृद्ध महिला की लाश बरामद, सनसनी

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक के पास बसावट के पीछे मक्का के खेत में एक महिला की लाश होने की जानकारी मिलने पर मंगलवार की शाम आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लाश देखने के लिये ग्रामीणों की खेत मे भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया। मृतका की पहचान लोहागीर के रामगुलाम साह की पत्नी राजकुमारी देवी (60) के रूप में की गई है। बताया गया है कि मृतका की बेटी की शादी बसढिया में है। शव बरामद होने का क्षेत्र भी बसढ़िया पंचायत में है। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है कि सोमवार को पारिवारिक विवाद होने के बाद महिला घर से निकल गई थी। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें