Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरShivajinagar Health Official Under Scrutiny for Abortion Video

सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी से किया जवाब-तलब

शिवाजीनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. कुमार अमित का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे 15 साल की लड़की का अबॉर्शन कराने की बात कर रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने जवाबतलब किया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 8 Oct 2024 11:44 PM
share Share

शिवाजीनगर। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने शिवाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से जवाबतलब किया है। सीएस ने बताया कि फिलहाल चिकित्सा प्रभारी से जबाव मांगा गया है। जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर दुर्गा पूजा बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह मामला डीएम के भी संज्ञान में है विदित है कि शिवाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर के प्रभारी डॉ. कुमार अमित का एक वीडियो 5 अक्टूबर को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमे प्रभारी मोबाइल पर किसी से अबॉर्शन कराने की बात कर रहे थे। इसमे दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना के सामने अपनी अस्पताल बता किसी से 15 साल की लड़की का अबॉर्शन करने की बात कह रहे थे। बातचीत में प्रभारी अबॉर्शन के लिए पहले तीन हजार फिर 6 हजार रुपए मांग रहे थे। वीडियो में उसकी भी आवाज रिकॉर्ड थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें