Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShahpur Patori Three Youths Arrested with Illegal Firearm and Live Cartridges

पटोरी में आर्म्स के साथ तीन युवक गिरफ्तार

शाहपुर पटोरी पुलिस ने शुक्रवार शाम संध्या गस्ती के दौरान तीन युवकों को एक देसी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। युवकों की पहचान सोनू कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 30 Aug 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान शुक्रवार शाम एक बाइक पर सवार तीन युवकों को एक देसी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि दारोगा केके दत्ता पुलिस बल के साथ पटोरी थाना के समीप मुख्य सड़क पर संध्या गस्ती के दौरान वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार युवकों को जब पुलिस ने रोका तो उनमें बाइक सवार तीसरा युवक भागने लगा। जिसे खदेड़कर आदर्श कॉलोनी से पकड़ लिया गया। पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों की तलाशी ली तो उनमें से एक युवक की कमर से एक देसी रिवाल्वर ,दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत टारा निवासी नरेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार, एएनडी कॉलेज के समीप नगर परिषद वार्ड 9 के निवासी राजेंद्र साह के पुत्र शिवम कुमार एवं केशोनारायणपुर नायर निवासी महेश सिंह के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है तथा उनके संबंध में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्ता की भी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि पकड़े गए युवक कहीं किसी अपराध की घटना को अंजाम देने तो नहीं जा रहे थे ?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें