Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShahpur Patori Festive Rush in Markets Ahead of Teej and Chauth Chandra

पटोरी की दुकानों में निखर रही त्योहारों की खुशियां

पटोरी बाजार में त्योहार के मौसम में भीड़ बढ़ने लगी है। दुकानदारों ने नए स्टॉक लाकर दुकानें सजाई हैं। महिलाओं की भीड़ कपड़ों और कॉस्मेटिक्स की दुकानों में नजर आ रही है। ब्यूटी पार्लर में भी भीड़ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 1 Sep 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पर्व का समय आने के साथ पटोरी बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। दुकानदारों ने भी अपनी दुकान से लेकर गोदाम में सामान का नया नया स्टॉक करना शुरू कर दिया है। अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार दुकान को सजाने में भी जुटे हुए हैं। विदित हो कि भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन बीत चुका है। इसी सप्ताह पति-पत्नी के संबंध की प्रगाढ़ता तथा चंद्र देव की आराधना का पर्व क्रमश: हरितालिका तीज व्रत एवं चौठ चंद्र होने वाला है। उसके बाद दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ समेत अन्य पर्व होंगे। वर्तमान में तरीज व वौठ चन्द्र को लेकर पूरे शहर में चहल-पहल नजर आने लगी है। भीषण गर्मी के कारण दोपहर बाद कपड़े और कॉस्मेटिक्स की दुकानों में सिर्फ महिलाओं की भीड़ नजर आती हैं। साड़ी की दुकानों मेंं तो ऐसी भीड़ उमड़ रही है कि दुकानदार भी रात तक ग्राहकों को संभालने में लगे रहते हैं। साड़ी के दुकानदार चंदन कुमार, शंभू मालानी ने बताया कि महिलाओं की भीड़ को ध्यान में रखकर दुकान में स्टाफ भी बढ़ा दिए गए हैं। महिला सेल्समैन भी रखी गई है। हर महिलाएं सुंदर साड़ियों की तलाश कर रही हैं ताकि वे अपने पतियों को खुशियां परोस सकें। बहादुरपुर पटोरी की पुष्पा मिश्रा ने कहा कि वे हल्की कढ़ाई वाली साड़ी लेंगी, जिसका उपयोग वे त्यौहारों के बाद शादी समारोहों में भी कर सकेंगी।

शहर में जितने भी ब्यूटी पार्लर हैं उनमें भी दिन के 11 बजे से देर शाम तक महिलाओं व लड़कियों का आना-जाना लगा रहता है। शृंंगार प्रसाधन की दुकानों में सबसे अधिक बिक्री सुंदर सेट वाली चूड़ियों की हो रही है। महिलाएं अपने लिए तो कॉस्मेटिक का सामान ले ही रही हैं साथ-साथ अपने पुरोहित को दान में देने के लिए भी सामान खरीद रही हैं। बर्तन की दुकान में भी पूजा में प्रयोग किए जाने वाले बर्तन की बिक्री अधिक हो रही है।

चौथ चंद्र एवं तीज को लेकर बांस की कमाची से बनी छोटी टोकरी एवं मिट्टी के बर्तनों की दुकानें भी सुबह से शाम तक सड़क के किनारे फुटपाथ पर नजर आती है। खीर बनाने एवं दही जमाने के लिए शुद्धता के प्रतीक मिट्टी के बर्तन अधिक बिक रहे हैं। शहर में सुधा दूध काउंटर संचालक सत्य प्रकाश शर्मा एवं किशुन कुमार ने बताया कि उनकी दुकानों में चौथ चंद्र पर्व को लेकर बड़ी मात्रा में दूध के अग्रिम ऑर्डर मिल रहे हैं।

इधर आम लोग सड़क जाम से परेशान हैं। दिन भर में कई बार सड़क जाम होता है और आम लोग व वाहन घंटों फंसे रहते हैं। सड़क जाम से निजात दिलाने में पुलिस-प्रशासन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें