Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरSevere Flooding in Mohanpur Thousands Displaced as Ganga River Rises

मोहनपुर में गंगा उफनाई, घरों व स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी

मोहनपुर में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि से हजारों घरों में पानी घुस गया है। स्कूलों में पानी भरने से अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। विधायक ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 18 Sep 2024 06:35 PM
share Share

मोहनपुर। गंगा के जलस्तर में लगातार तेजी से हो रही वृद्धि से मोहनपुर प्रखंड में हजारों घरों में पानी घुस गया है। कई जगह सड़क पर पानी आ जाने से आवागमन की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है। वहीं स्कूलों में पानी भर जाने से बुधवार से होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गयी। मोहनपुर के अलावा मोकिहउद्दीननगर और विद्यापतिनगर में भी बाढ़ की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। गंगा की सहायक नदी वाया में भी जल स्तर तेजी से बढ़ गया है। बुधवार शाम गंगा खतरे के निशान से 1.70 मीटर उपर बह रही थी। बुधवार को दिन में तेजी से बाढ़ का पानी गांवों में फैला जिससे जो जगह पानी से बचा हुआ था वहां भी पानी पहुंच गया। पटोरी एसडीओ व मोहिउद्दीननगर विधायक ने भ्रमण कर जायजा भी लिया। जौनापुर-बिनगामा, जौनापुर-चपरा-डुमरी व जौनापुर-मटिऔर, पीडबल्यूडी (बिशनपुर बेरी) से मटिऔर जानेवाली सड़कों समेत डुमरी दक्षिणी पंचायत व धरणीपट्टी पश्चिमी पंचायत के नदी-बीच वाले गांवों-हरदासपुर, सरसावाआदि गांवों की सभी सड़कों के ऊपर से होकर बाढ़ का पानी एक से तीन फीट तक बह रहा था। दियारे की लाइफ लाइन कही जानेवाली सड़क-जौनापुर-बिशनपुर बेरी पीडब्ल्यडी मार्ग पर भी जौनापुर में फेकन सिंह के घर के समीप पानी चढ़ गया है। प्रखंड के दक्षिणवर्ती पंचायतों राजपुर-जौनापुर, डुमरी दक्षिणी, बघड़ा व धरणीपट्टी पश्चिम के दर्जन भर गांवों के हजारों घरों में या तो पानी घुस गया है या घुसने के कगार पर है। निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन सड़क में बांध से दक्षिण जलनिकासी के लिए पर्याप्त संख्या में पुल-पुलिया नहीं दिये जाने के कारण राजपुर-जौनापुर व डुमरी दक्षिणी पंचायतों में पहले की बाढ़ की अपेक्षा इस बार बाढ़ के पानी का अधिक दबाव देखा जा रहा है। मौके पर उपस्थित विधायक राजेश कुमार सिंह ने जिन-जिन पंचायतों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है, उन्हें बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की। इधर, मोहनपुर प्रखंड के बांध से दक्षिण वाली पंचायतों के 20 स्कूल या तो पानी से पूरी तरह घिर गये हैं या उसमें पानी प्रवेश कर गया है। बुधवार से स्कूलों में परीक्षा भी प्रारंभ होनेवाली थी। शिक्षकों व छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गयी है। बीईओ अजित कुमार ने बताया बाढ़ प्रभावित स्कूलों के शिक्षकों को मोहनपुर प्रखंड के बांध से उत्तर वाले स्कूलों प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें