Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरSevere Flooding in Mohanpur Ganga River Causes Displacement and Crisis

गंगा के दियारांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह

मोहनपुर में गंगा के दियारांचल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति अत्यंत भयावह हो गई है। कई गांवों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है और लोग पलायन करने को मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से नावों और सामुदायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Sep 2024 05:13 PM
share Share

मोहनपुर, निज संवाददाता। गंगा के दियारांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है। मोहनपुर में हाजीपुर-बाजिदपुर बांध के दक्षिणवर्ती पंचायत राजपुर-जौनापुर, डुमरी दक्षिणी, धरणीपट्टी पश्चिमी और बिशनपुर बेरी के मटिऔर गांव के लगभग सभी घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं मोहिउद्दीन नगर-महनार मुख्य सड़क तक जानेवाली सभी सड़कें पानी में डूब चुकी हैं, जिससे लोग घर छोड़कर पलायन करने को विवश हो गये हैं। किंतु प्रशासन द्वारा समुचित नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण लाचारी की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। बुधवार को एसडीएम विकास कुमार पांडेय और गुरुवार को डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण भी किया था, लेकिन समाचार लिखे जाने तक न कहीं सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गयी है, न नाव की। वृद्धों, बीमारों व प्रसव होनेवाली महिलाओं को अस्पताल ले जाने की कोई व्यवस्था भी अभी तक नहीं हो पायी है। लोग चौंकी पर चूल्हा रखकर किसी तरह भोजन बना रहे हैं। जो घर पूर्णत: डूब गये हैं,उसमें रहनेवाले लोग ऊंचे घरवाले पड़ोसी के यहां रहने को विवश हैं। सबसे अधिक दिक्कत मवेशियों के चारे की हो रही है। जिससे अधिकांश पशुपालक अपने मवेशियों के साथ पटोरी या मोहिउद्दीननगर की ओर पलायन कर गये हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में त्राहिमाम की स्थिति है। इधर गंगा में जलस्तर का चढ़ना जारी है। गुरुवार दोपहर तक जलस्तर 47.53 मीटर पर चला गया था जो कि खतरे के निशान से 2 मीटर 3 सेंटीमीटर ऊपर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें