Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRosera Teen Found Hanging From Lychee Tree Love Triangle Suspected

रोसड़ा में युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया शव

रोसड़ा के भिरहा पूरब गांव में सोमवार सुबह लीची के पेड़ में रस्सी से लटके एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान 18 वर्षीय कन्हैया कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस की कार्रवाई पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 19 Aug 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

रोसड़ा। रोसड़ा थाना अंतर्गत भिरहा पूरब गांव स्थित गाछी में सोमवार सुबह लीची के पेड़ में रस्सी से लटके एक युवक का शव मिला। इससे गांव के लोगों में सनसनी फैल गयी। मृतक की भिरहा पूर्व निवासी पप्पू दास के 18 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में पहचान हुई। परिजन उसकी हत्या कर पेड़ से शव लटकाने व गांव के ही एक ग्रामीण पर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। मृतक के पिता का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी ही थी कि परिजनों व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से रोक दिया। शव के साथ सड़क जाम कर ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग करने लगे। हालांकि इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल दलबल के साथ आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे, पर लोग वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। उग्र लोगों का आक्रोश रोसड़ा पुलिस के खिलाफ भी था। लोगों का कहना था कि एक माह पूर्व भी बगल के गांव में इस तरह की ही घटना हुई थी, उस मामले में भी पुलिस अब तक कुछ नहीं कर सकी। लोग पुलिस की शिथिलता को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे थे।

सड़क जाम के छह घंटा बीत जाने के बाद भी रोसड़ा एसडीपीओ के नहीं पहुंचने को लेकर भी लोगों में नाराजगी थी। इधर, जामस्थल के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। हालांकि इस दरम्यान कई बार रोसड़ा पुलिस द्वारा लोगों को समझाए जाने का प्रयास किया जाता रहा, पर उग्र लोग अपनी मांगों पर डटे रहे। इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर आक्रोशित लोग वार्ता को तैयार हुए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी किये जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम आरोपियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। तब लोगों ने जाम हटाया और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजी। करीब सात घंटे बाद उक्त पथ पर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका ।

एक फूल दो माली में गयी कन्हैया की जान !

रोसड़ा। कन्हैया की हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कन्हैया की नजदीकियां गांव की ही एक लड़की से थी। उक्त लड़की का संबंध उसके साथी राकेश के साथ भी था। ऐसे में इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि एक फूल दो माली में कन्हैया की जान तो नहीं चली गयी। इस बात की पुष्टि मृतक कन्हैया के पिता पप्पू दास ने भी की है। उनका कहना है कि उनके बड़े बेटे ने दो दिन पहले उक्त लड़की व कन्हैया को गाछी में मिलते-जुलते देखा था। मृतक के पिता का कहना है कि जिस लड़की के साथ उनके बेटे का संपर्क था, उसी लड़की को उनके बेटे का साथी राकेश भी चाहता था। राकेश कन्हैया को उक्त लड़की को मेला घुमाने व खिलाने-पिलाने के लिए पैसे भी दिया करता था। मृतक के पिता राकेश व लड़की के परिवार वालों पर ही बेटे के हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल सबों की नजर पुलिस की तफ्तीश पर टिकी है ।

रविवार शाम मेला देखने निकला था कन्हैया

रोसड़ा। सोमवार सुबह भिरहा पूरब में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं जारी रही। घटना के संबंध में मृतक के पिता पप्पू दास का कहना है कि उनका पुत्र रविवार शाम करीब 7 बजे घर से पास में ही लगे हुए नागपंचमी मेला देखने निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो घरवालों को लगा कि वहां चल रहे नाच प्रोग्राम में रुक गया होगा। पर सोमवार सुबह गाछी की तरफ गयी महिलाओं ने पेड़ से लटके शव को देखा, जो कन्हैया का था। इसकी खबर लगते ही सैकडों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गयी। शव जमीन से करीब 08 फीट ऊपर लीची के टहनी से रस्सी के सहारे लटक रहा था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, पर पुलिस के पहुंचने के बाद जब शव को नीचे उतारा गया और उसकी गहन तहकीकात की गई तो शव पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए।

गुप्तांग पर भी मिले जख्म के निशान

मृतक के गुप्तांग पर भी जख्म मिलें, जो किसी धारदार ब्लेड या चाकू का प्रतीत हो रहा था। परिजनों व ग्रामीणों का कहना था कि हत्यारों ने कन्हैया की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को पेड़ से लटका दिया है। इधर, घटना के बाद से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी। डीआईयू व एफएसएल टीम के द्वारा भी घटनास्थल का जायजा लिया गय । एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित किये। वहीं डीआईयू टीम भी तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें