Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRising Water Levels in Bagmati and Budhi Gandak Rivers Cause Flooding in Kalyanpur

³बागमती और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी

कल्याणपुर में बागमती और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है। इससे मूसेपुर, बासुदेवपुर और अन्य गांवों के खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 8 Oct 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत बागमती एवं बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है। मंगलवार की सुबह भी दोनों नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की बात बताई गई है। हालांकि नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी काफी धीमी गति से हो रही है। वही तटबंध के निचले इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से मूसेपुर, बासुदेवपुर आदि जगहों के खेत खलिहानों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से फसल के नुकसान होने की बात लोगों ने बताई है। बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से तीरा जटमलपुर, कमरगामा, मोरवाड़ा एवं गोबर सीठा, रामदीरी एवं ढ़ाव आदि गांव के निचले इलाके के खेत खलिहानों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से पशु चारा सहित सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। तीरा पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने बताया कि तीरा हाट के निचले इलाके में रहने वाले वार्ड 11 के महेश सहनी, कारी सहनी, प्रमोद सहनी एवं शत्रुघ्न सहनी के घर बाढ़ के पानी से चारों ओर से धीर गया है। वही ढाब एवं रामदिरी गांव में भी निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। गोबर सीठा गांव के संतलाल राम, बिजन राम, दिनेश राय एवं विनोद राय आदि ने बताया कि वार्ड 8 के महादलित बस्ती जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से दर्जनों घरों के लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है। वही जरूरत की सामग्री लाने के लिए उन्हें पानी होकर जाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि मोरवाड़ा ढा ला से उतरवारी टोला जाने वाली सड़क पर बाद का पानी रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीओ शशि रंजन कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव उपलब्ध करा दी गई है शेष जगह पर आंकलन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें