सिंघिया में डेंगू की पहचान को नहीं है किट
सिंघिया प्रखंड के हसनपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सीएचसी में जांच किट उपलब्ध नहीं हैं। लोगों को जांच के लिए दरभंगा और समस्तीपुर जाना पड़ता है। मच्छरों के रोकथाम के उपाय भी नहीं...
सिंघिया। प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र हसनपुर में इन दिनों बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या से प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के लोग काफी चिंतित हैं। सिंघिया सीएचसी में डेंगू बुखार की रोक थाम की प्रयास तो दूर उसकी पहचान के लिए जांच किट भी उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण लोगों को बुखार की जांच कराने दरभंगा व समस्तीपुर जाना पड़ता है। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार प्रसुन्न ने बताया कि दस ही किट था जो समाप्त हो गया है। विभाग की ओर से डेंगू के सबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है। इधर, बरसात का मौसम होने के कारण दिन में भी मच्छर लोगों को परेशान करने लगते हैं। मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम के लिए नगर तथा पंचायत स्तर पर कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है।
जिससे लोगो मे डेंगू बुखार के कीटाणु के फैलने का भय लोगो को सताने लगा है। नप का फॉग मशीन महीनों से खराब पड़ा हुआ है। इस संबंध में ईओ प्रिंस कुमार जयसवाल ने बताया कि जल्द नया मशीन खरीद किया जायेगा वही मच्छर से बचाव के लिए पूरे नप क्षेत्र में फॉगिंग कराई जयगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।