Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरRain Disrupts Sunday Market in Warisnagar Business Severely Affected

बारिश से प्रभावित हुई बाजार समिति में रविवारीय हाट

वारिसनगर में रविवार की हाट में बारिश के कारण खरीद बिक्री प्रभावित हुई। व्यवसायियों ने सुबह से दुकानें सजा ली थीं, लेकिन बारिश के कारण कम लोग पहुंचे। इससे करोड़ों का व्यवसाय लाख में सिमट गया। सब्जी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 1 Sep 2024 05:25 PM
share Share

वारिसनगर, निज संवाददाता। बाजार समिति में लगने वाली रविवारीय हाट में सुबह रिमझिम बारिश के कारण खरीद बिक्री प्रभावित हुई। हालांकि व्यवसािाायों ने अहले सुबह से ही अपनी दुकान सजा ली थी, लेकिन बाजार का समय होने पर बारिश शुरू हो गयी। बारिश के कारण खरीद बिक्री के लिए कम संख्या में लोग पहुंचे। जो पहुंचे भी उन्होंने बारिश के कारण कम खरीदारी की। इससे करोड़ों में होने वाला व्यवसाय लाख में ही सिमट कर रह गया। लहसुन व्यवसायी रामबाबू साह ने बताया कि बारिश ने सब कारोबार चौपट कर दिया। स्मार्ट बाजार समिति का निर्माण होने के कारण खुले आसमान नीचे ही सामान रखकर बेचना पड़ रहा है। यही हाल हल्दी, मिर्चा व अन्य व्यवसायी का भी था। इधर सब्जी मंडी के गद्दीदार अमरेश महतो ने बताया कि बाजार के समय ही बारिश हो जाने के कारण व्यवसाय पर काफी असर पड़ा पचास प्रतिशत सब्जी पड़ी रह गयी। परवल आदि सब्जी भींग गयी जो शाम होते होते खराब हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख