नौकरी के बाद मुकरा प्रेमी तो ग्रामीणों ने करायी शादी
विद्यापतिनगर में एक युवक ने रेलवे नौकरी मिलने के बाद अपनी प्रेमिका को भुला दिया। दो साल से प्रेम संबंध में रहने के बाद, स्थानीय लोगों के दबाव में युवक ने शादी के लिए हामी भरी। अंततः प्रेमी युगल की...
विद्यापतिनगर। रेलवे में नौकरी लगने के साथ ही युवक अपनी प्रेमिका को भूल गया। जबकि दोनों में दो साल से प्रेम प्रसं्रग चल रहा था। प्रेमिका से शादी करने के लिए विद्यापतिधाम मंदिर में पांच घंटे तक युवक की लोगों ने मान मनौव्वल की। लोगों के भारी दवाब के बाद शादी करने के लिए वह तैयार हुआ। इस विवाह को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में जुट गये थे। बाद में सोशल मीडिया में यह चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल जिले के ताजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं। दोनों दूर के रिश्तेदार भी हैं। प्रेमी युवक ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव निवासी विजय सहनी का पुत्र प्रमोद कुमार सहनी तथा उसकी प्रेमिका हलई ओपी अंतर्गत दरवा (अकौना) गांव निवासी बिरजू सहनी की पुत्री रौशनी कुमारी बतायी गयी है। दोनो के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लोगों के अनुसार, नौकरी लगने के पूर्व युवक रौशनी से विवाह करने के लिए तैयार था, परंतु रेलवे में चतुर्थ वर्गीय कमी के रूप में भुवनेश्वर में नौकरी मिलने के बाद उसने अपना सुर बदल लिया। वह शादी की बात मुकरने लगा। वह कभी दहेज में 10 लाख रुपए दहेज की मांग करता था तो कभी शादी करने से ही इनकार कर रहा था। इसी बीच दोनों एक बार फिर दोनों मिलने के लिए विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचे, जहां युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया, जिसके बाद प्रेमी प्रमोद ने भागने का प्रयास किया। दोनों के बीच मंदिर परिसर में तकरार होते देख भारी संख्या में स्थानीय लोग जुटने लगे। बाद में इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी गई। उनके आने के बाद काफी देर तक मान मनौव्वल का दौर चला जिसके बाद प्रेमी युगल की शादी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।