मनरेगा में अनियमितताओं के विरोध में प्रतिरोध मार्च
पूसा प्रखंड के खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। उन्होंने फर्जी हाजिरी, मजदूरों का शोषण और नियमों की अनदेखी के खिलाफ नारेबाजी की। सभा...
पूसा, निज संवाददाता। खेग्रामस के पूसा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। इसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजनाओं में लूटखसोट व भ्रष्टाचार, फर्जी हाजिरी, फर्जी फोटो अपलोड करने, एक ही फोटो का इस्तेमाल कई योजनाओं में करने, रात में मजदूरों से काम कराने, प्राक्कलन के हिसाब से काम नहीं कराने, प्राक्कलन में गड़बड़ी पर रोक लगाने की मांग के समर्थन में नारे लगाये। बाद में प्रखंड सचिव सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई। इसमें माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि मनरेगा के पीओ ने लूट की खुली छूट दे दी है। वास्तविक मजदूरो को काम से वंचित करना, मजदूरो का फर्जी हस्ताक्षर, बगैर योजना बोर्ड के मनमाने तरीके से नियमो की अनदेखी करते हुए कार्य कागजी प्रक्रिया को पूर्ण कराना नियति बन गई है। उन्होंने मनरेगा पीओ व इससे जुड़े कर्मियों की चल-अचल संपत्ति की जांच की मांग की है। बाद में पीओ का पुतला दहन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।